वेक अप मिनिस्टर

February 10 2010


संप्रग सरकार में दो ऐसे मंत्री हैं जिनका कैबिनेट की बैठकों से कोई लेना-देना नहीं। डीएमके के कोटे के अझागिरी को ही लीजिए मंत्री जी ने आज तक कैबिनेट की कोई भी बैठक ‘अटैंड’ नहीं की है और न ही इन्होंने संसद में ही किसी सवाल का बतौर मंत्री कोई जवाब दिया है। दूसरा नंबर रेल मंत्री ममता बनर्जी का है जिन्होंने अब तक मात्र 3 कैबिनेट बैठकों में शिरकत की है, उनकी रेल वैसे भी बमुश्किल बंगाल से बाहर निकलती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!