वृंदा बनाम ममता

March 16 2010


सबको मालूम है कि ममता दी और वृंदा करात में किस कदर छत्तीस का आंकड़ा है, सो राज्यसभा में महिला बिल पारित होने में जिस तरह बड़ी बिंदीवाली वृंदा को महत्व मिला, उन्होंने जिस मानिंद इस मुद्दे पर सेंटर स्टेज शेयर किया और जिस प्रकार ऊपरी सदन में विधेयक पारित होने पर उत्साह से लबालब वृंदा ने भगवा पार्टी की संसदीय सिरमौर सुषमा स्वराज के साथ गलबहियां करते मीडिया में फोटू खिंचवाए वह ममता दीदी को उद्वेलित करने के लिए काफी थे। सो उन्होंने अपना सारा गुस्सा महिला विधेयक पर निकाल दिया। सो एक ओर अगर वृंदा करात ने जहां राज्यसभा में मार्शल की भूमिका की जिस तरह तारीफ की, ममता ने मार्शल की भूमिका की खासी आलोचना की। यानी हर सूरतेहाल विरोध तो बनता है भाई, क्यूं दीदी बात ठीक है न?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!