वरुण की रैली में सुषमा की बोली |
April 01 2011 |
संघ ने यूपी विधानसभा चुनावों को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है, सो भाजपा भी वहां अपनी सुप्तप्राय: भगवा कैडर को जगाने में जुट गई है और इसके लिए पार्टी की संघ के कार्र्यकत्ताओं पर पूरी तरह निर्भरता बढ़ती जा रही है। यूपी के हर जिले में 35 ऐसे समर्पित कार्र्यकत्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है, चुनाव में जिनकी अहम भूमिका रहने वाली है। पार्टी अध्यक्ष गडकरी पहले ही कह चुके हैं कि यूपी उनके लिए कितना महत्त्वपूर्ण है। चुनांचे राहुल के मिशन 2012 के जवाब में भाजपा अपने फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को आगे कर रही है। पहले वरुण व पार्टी में एक असहज सी दूरी दिखती थी, गडकरी अपने निजी प्रयासों से इसे पाटने में जुटे हैं, दरअसल भाजपा इस सत्य से दो-चार हो चुकी है कि प्रदेश में जहां पार्टी आयोजित रैलियां फ्लॉप साबित हुई हैं, वहां वरुण की रैलियों में जबर्दस्त भीड़ व उत्साह नजर आया है। आगामी 3 अप्रैल को गोरखपुर व बस्ती से लगे सिध्दार्थ नगर जिले के बांसी में वरुण एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं, जिसमें नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज बतौर मुख्य अतिथि जा रही हैं। राजा बांसी, जय प्रताप सिंह जो वरुण के खासमखास हैं, वे इस रैली को सफल बनाने में दिन-रात एक कर रहे हैं। वरुण फिलहाल अपनी शादी के बाद पहली बार विदेश में हैं, 31 मार्च की रात वे ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली लौटने वाले हैं, तब तक उनके लोग उनकी उड़ान को नया आसमां मुहैया कराने की होड़ में जुटे हैं। |
Feedback |