वरुण का निर्गुण |
April 04 2010 |
अपने बड़े भाई से दीगर भगवा पांत के छोटे भाई वरुण भी कुछ न कुछ नया कर दिखाने में जुटे हैं, गडकरी की नई टीम में इस युवा गांधी को भले ही अदना सा पद मिला हो पर उनके सियासी इरादे और हौंसले कहीं ज्यादा भीमकाय हैं। सोमवार यानी 29 मार्च को ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर के गांधी ग्राउंड में वरुण एक बड़ी रैली कर रहे हैं, जिसमें भाजपा का कोई भी बड़ा नेता मौजूद नहीं होगा, जाहिर है युवा गांधी पार्टी को अपने सियासी शक्ति का दीदार करवाना चाहते हैं। वरुण के करीबी और इस रैली के संयोजक की माने तो इस रैली में 40 से 50 हजार तक की भीड़ जुट सकती है, बड़ी बात है उस राज्य के लिए जहां भाजपा सुप्त प्राय: है और जहां उसके कैडर में भी कोई उत्साह नहीं है। वरुण पूरे यूपी में कुल 16 रैलियां कर रहे हैं, उनकी अगली रैली पूर्वी यूपी के जौनपुर में 28 अप्रैल को है। यानी शनै:शनै: अपने बड़े भाई के संसदीय क्षेत्र की तरफ कूच कर रहे हैं वरुण। सहारनपुर रैली से निपट कर वरुण अमरीका का रुख करने वाले हैं, न्यूजर्सी स्थित एक अप्रवासी भारतीय संगठन ने उन्हें प्रमुख वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया है वहां, जहां वरुण-‘आइडिया ऑफ न्यू इंडिया’ के बारे में बोलेंगे। सो बड़े भाई की भाव-भंगिमाओं से बहुत कुछ सीख रहा है छोटा गांधी। |
Feedback |
December 13th, 2010
I’d have to comply with you here. Which is not something I usually do! I enjoy reading a post that will make people think. Also, thanks for allowing me to speak my mind!