रॉबर्ट ने किया हर्ट

August 17 2013


गांधी परिवार के दामादजी रॉबर्ट वाड्रा को इस बात का भली-भांति इल्म था कि अगले कुछ राो में सड़क और संसद में क्या होने वाला है, सो संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के ठीक 3 दिन पहले अपने एक विश्वस्त सहयोगी आर.के.गुप्ता के साथ उन्होंने ब्रिटिश एयरवो की लंदन की फ्लाइट पकड़ ली। उनकी ‘लैंड डील’ से जुड़े मुद्दे एक और जहां उनके घोषित ‘बनाना रिपब्लिक’ में सुर्खियां बनती रहीं, वहीं इन बातों से बेपरवाह बड़े परिवार के समृध्द दामादजी लंदन में अपना बिजनेस सुचारू रूप से चलाते रहे। 13 अगस्त को वे पेरिस आ गए, स्वदेश लौटने की उन्हें कोई जल्दी नहीं है और विपक्ष भी इस बार उन्हें सस्ते में नहीं छोड़ने वाला, कम से कम भाजपा इसे अगले चुनाव में बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है। सूत्र बताते हैं कि मोदी के पास दो और डील से जुड़े कागजात भी आ पहुंचे हैं, आने वाले दिनों में कभी भी इसका खुलासा हो सकता है। गांधी परिवार भी इस दफे किंचित गंभीर है कि इस मुसीबत से आखिरकार कैसे पीछा छुड़ाया जाए?

 
Feedback
 
  1. Gupta Says:

    Do you mean Mr Narendra Modi has some documents? May be some more gossip will elaborate. Thanks,

  2. Vilas Kamalakar Tamhane Says:

    Why in the ocean of corruption we say a glass of water is salty?

  3. MG Says:

    So the CBI will file a new case against Modi in the next few days. Let me get some popcorn.

Download
GossipGuru App
Now!!