रूठी हैं दीदी मनाएं कैसे

May 26 2010


यूपीए-दो के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर आने वाली 24 तारीख को प्रधानमंत्री अपने घटक दलों के लिए एक ग्रांड डिनर का आयोजन कर रहे हैं, पर पीएमओ की सबसे बड़ी चिंता ममता बनर्जी को लेकर है। दीदी यूपीए घटक दलों में सांसदों की सबसे बड़ी संख्या रखती हैं और जाहिरा तौर पर दीदी के सपने, सियासत और उनकी महत्वाकांक्षा भी उतनी ही बड़ी है, कोलकाता के निकाय चुनावों में कांग्रेस से उनकी पहले ही कुट्टी हो चुकी है। सो, जैसे ही पीएमओ को यह पता चला है कि दीदी 24 के डिनर में नहीं आ रही है तो डा. मनमोहन सिंह के सियासी मेन्यू का पहला एजेंडा अब बस यही है कि आखिर रूठी-रूठी दीदी को कैसे मनाया जाए, सो पीएमओ में कार्ययत एक बंगाली अधिकारी जॉयदीप को दीदी को मनाने का जिम्मा सौंपा गया है, जॉयदीप दीदी के करीबी हैं औ उनके मुंहलगे भी… इस बंगाली अफसर ने दीदी को यह समझाया है कि अगर तृणमूल प्रधानमंत्री के इस डिनर का बॉयकॉट करेगी तो यूपीए के अन्य घटक दलों में इसका गलत मैसेज जाएगा… सो दीदी अब मान गई हैं, वो खुद तो शायद डिनर में न आएं पर उनके एक राज्य मंत्री दिनेश त्रिवेदी इस डिनर में तृणमूल की नुंमाइदगी कर सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!