राहुल से जब मिलें सोनिया |
September 04 2012 |
जब भी किसी सार्वजनिक समारोहों में राहुल और सोनिया आपस में मिलते हैं तो एकदम से छूटते ही एक-दूसरे से पूछते हैं, ‘हाउ आर यू?’ फिर दोनों का ही एक सा जवाब आता है, ‘आय एम गुड (मैं अच्छा हूं)।’ राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान या 15 अगस्त के दिन भी बिल्कुल यही नजारा देखने को मिला। अब लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह आचार-व्यवहार और अभिवादन का पाश्चात्य तरीका है या दोनों रोज मिलते हैं, मगर बात नहीं होती है। |
Feedback |