राहुल के बोल |
May 28 2010 |
संसद में “कटमोशन” पर बसपा का सपोर्ट लेना कांग्रेस के लिए यूपी में काफी महंगा साबित हो रहा है, वरना मायावती की कार्यशैली से नाराज फ्लोटिंग वोटर्स का रूझान जिस तरह कांग्रेस की ओर बढ़ रहा था, इस घटना के बाद जैसे इस प्रक्रिया पर लगाम लग गया हो। सो कांग्रेसी युवराज को यह जिम्मा दिया गया कि इस नुकसान की भरपाई वे किसी भी मानिंद करें, सो अपनी मिर्जापुर रैली में राहुल गांधी सुनियोजित तरीके से बसपा पर गरजे और बसपा को राज्य से जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान तक कर डाला पर बिचारे युवराज को कहां मालूम था कि इस सियासी होम में उनकी अंगुली जल सकती है। |
Feedback |