राहुल का फिटनेस मानिया

March 08 2011


अपने जीजा रॉबर्ट वढेरा की तरह राहुल गांधी भी फिटनेस-मानिया से ग्रस्त हैं। एक समय तो राहुल व रॉबर्ट में शर्त लगी थी कि कौन कितनी जल्दी अपना वजन कम करता है, राहुल राजनैतिक दौरों में ज्यादा मसरूफ रहे, रॉबर्ट दिल्ली में रहकर नियमित तौर पर जिम जाते रहे सो उन्होंने बाजी मार ली। पर राहुल ने फिटनेस की जिद नहीं छोड़ी, हरदोई के पुलिस लाइन में वे रात के पौने एक बजे जॉगिंग करते देखे गए, जब वे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर होते हैं तो अपने सारे कार्यों से फारिग होकर रात के बारह-एक बजे भी मुंशीगंज में जॉगिंग पर निकल जाते हैं। केरल में भी यही हुआ, राहुल वहां के दौरे पर थे और रात में फारिग होकर जॉगिंग पर निकल गए, वह कोई समतल जॉगिंग ट्रैक तो था नहीं, उबड़-खाबड़ जमीन थी, उनका दाएं पैर एक गड्डे में गया और उनका पैर मुड़ गया। तब राहुल का लगा कि यह मामूली मोच है, सो अगले दिन वे दिल्ली आए तो रेल बजट के दौरान संसद भी चले गए, पर जब पैर की सूजन बढ़ती ही चली गई तो डॉक्टर की सलाह पर एक्सरे कराया तो पैर में मामूली सा ‘हेयरलाइन फैक्चर’ निकल आया। सो अब वे अपना सब काम-धाम छोड़कर घर पर आराम फरमा रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!