राम पार्टी में लौटे राम

January 15 2013


मशहूर वकील राम जेठमलानी का माफीनामा और उनकी पार्टी में वापसी इस बात की परिचायक है कि संघ इस बात को लेकर कृत संकल्प जान पडता है कि उनके नामित नितिन गडकरी एक बार फिर से भाजपा की अध्यक्षीय कमान संभालेंगे। सो, जहां पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने जेठमलानी का निलंबन रद्द किए जाने का विरोध किया, वहीं कहीं गडकरी इस मामले पर किंचित शांत रहे। माना जाता है कि राम जेठमलानी की घरवापसी सुनिश्चित कराने में हिंदुजा बंधुओं की महती भूमिका रही। हिंदुजा ना सिर्फ संघ नेतृत्व के निरंतर संपर्क में थे अपितु अउवानी व गडकरी को मनाने में भी उनकी एक अहम भूमिका रही।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!