राज्यसभा में पत्रकार

April 29 2012


क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उद्यमी और समाज सेविका अनु आगा, बॉलीवुड की हसीन अदाकारा रेखा के राज्यसभा में मनोनयन के बाद भी ऊपरी सदन में दो सीटें अब भी रिक्त है। इनमें से एक सीट किसी वैज्ञानिक के खाते में जानी है, तो दूसरी सीट मीडियाकर्मी के खाते में। सो, शोभना भरतिया अपने एक और टर्म के लिए पूरा दम लगा रही हैं, पर उनकी उम्मीदवारी को शेखर गुप्ता और वेंकट राम रेड्डी से कड़ी चुनौती मिल रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!