राजा आराम से हैं

February 27 2011


ए.राजा को तिहाड़ में आराम से रखा गया है, उनकी सुख-सुविधाओं का जेल प्रशासन व सीबीआई खास ध्यान रख रही है, भाषा की समस्या की आड़ में राजा की सुरक्षा में तमिलनाडु पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, जो सुरक्षा कम सेवा-सुश्रुषा में ज्यादा लगे रहते हैं। वैसे भी राजा की गिरफ्तारी से पहले काले चश्मेवाले बाबा करुणानिधि से सरकार ने बात कर ली थी, सरकार ने करुणानिधि को आश्वस्त कर दिया था कि राजा को गिरफ्तार करना क्यों जरूरी है, नहीं तो सुप्रीम कोर्ट में मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!