रफ्तार का सरोकार

January 15 2013


मुल्क के सियासी हालात भले ही पटरी से उतर रहे हों हमारे प्रथम नागरिक प्रणब दा अपनी फिटनेस बनाए रखने में अब भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते। ऐसे वक्त में जब दिल्ली ठंड से सिकुड़ी जा रही है प्रणब दा अब भी राोाना 5 किलोमीटर नियम से मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। एक दिन उनके साथ वॉक में उनके एक परिचित यंग एनआरआई भी साथ चल रहे थे, प्रणब बाबू के कदम इस कदर तेज थे कि कुछ ही मिनटों में युवा अप्रवासी भारतीय पसीने-पसीने हो गए। बोले-‘दादा, वाकई आपकी रफ्तार बहुत तेज है।’ हाािरजवाब दादा ने चुटकी ली-‘ऐसी रफ्तार का क्या फायदा जो 7 रेसकोर्स तक भी ना पहुंचा पाए। ‘

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!