युवराज पर गिरेगी गाज |
December 21 2010 |
विकीलिक्स के ताजा खुलासे से संघ भन्नाया हुआ है, संघ नेतृत्व इस बात को लेकर खासा उद्वेलित है कि कांग्रेसी युवराज राहुल हिंदुवादी संगठनों को लश्करे तोएबा और अलकायदा से भी खतरनाक मानते हैं, जैसा कि उन्होंने कथित तौर पर अमरीकी राजदूत रोमर से अपनी बातचीत में स्वीकारा है। सो, आने वाले दिनों में राहुल गांधी को लेकर भाजपा की सोच में यू-टर्न आ सकता है क्योंकि संघ नेतृत्व ने वैसे भाजपा नेताओं नेत्रियों को साफ ताकीद कर दी है कि वे राहुल पर जवाबी हमले के लिए कमर कस ले, जो भगवा नेतागण अब से पहले राहुल के प्रति ‘गुडविल जेस्चर’ की भंगिमाएं ओढ़े रहते थे, युवराज के दो बोल को तरसते थे, और गाहे-बगाहे उनकी तारीफ भी कर जाते थे। |
Feedback |