मोदी व पवार किसके साथ? |
April 22 2012 |
नरेंद्र मोदी व शरद पवार में इस बात को लेकर गजब की एकजुटता है, कि चाहे किसी भी कीमत पर हो कपास के निर्यात को खोला जाए, हालांकि ये दोनों नेता द्वय इसके लिए किसानों के हक की दुहाई दे रहे हैं, सच तो यह है कि कपास के लिए जितना निर्यात लक्ष्य रखा गया था उससे डेढ़ गुना ज्यादा निर्यात हो चुका है, वह भी एक व्यक्ति द्वारा एक ही देश को। यह व्यक्ति है एक गुजराती बिजनेसमैन भद्रेश शाह, जो मोदी व पवार के बेहद करीबी है। और वह देश है चीन। भारत के कपड़ा उत्पादक उद्योग इस बात को लेकर खासा चिंतित है कि कहीं उन्हें सूत चीन से महंगे दामों पर न खरीदना पड़ जाए। |
Feedback |