मोदी व गांधी प्रचार नहीं करेंगे

October 06 2010


नरेंद्र मोदी का इन दिनों चाहे कितनी भी अडवानीकरण हुआ हो पर वे चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाने के लिए खासे उत्सुक थे। और उन्होंने बकायदा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात करनी चाही, पर नाराज नीतीश लाइन पर भी नहीं आए, जाहिरा तौर पर इससे नाराज हुए मोदी। संघ चाहता था कि वरुण गांधी और नरेंद्र मोदी दोनों ही चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएं, पर नीतीश टस से मस नहीं हुए, तब कहीं जाकर भाजपा ने अपने 40 प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी, समझा जाता है कि इसके फौरन बाद गडकरी ने अलग-अलग मोदी और वरुण से फोन पर बात की और उन्हें समझाया कि ऐसा गठबंधन की मजबूरियों के चलते हो रहा है, वरना पूरी पार्टी एकजुट इन दोनों नेताओं के साथ है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!