मोदी का मुंबई आना |
May 21 2012 |
नितिन गडकरी को दूसरा टर्म दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है और इस विरोध की चिंगारी को हवा देने का काम पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेता तथा अडवानी कैंप के दूसरी पांति के कुछ नेतागण कर रहे हैं। यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे पार्टी नेताओं ने तो यहां तक धमकी दे डाली है कि अगर संघ गडकरी को दुबारा बनाने की जिद जारी रखता है तो वे मुंबई में 24-25 मई को आहूत होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बहिष्कार करेंगे। नरेंद्र मोदी पहले दिन के सेशन में आने को तैयार बैठे हैं पर उन्हें पार्टी के ही कुछ प्रबुद्द नेता समझा रहे हैं कि उनके मीटिंग में शामिल होने से गडकरी का हौंसला और बढ़ जाएगा। गडकरी की आसन्न ताजपोशी को देखते हुए मीडिया में भी यकबयक उनके खिलाफ स्टोरी प्लांट होनी शुरू हो गई है। ये तमाम स्टोरी ‘ऑफ द् रिकॉर्ड’ की ‘ऑन द् रिकॉर्ड’ प्रस्तुति हैं। |
Feedback |