मोदी का डे्रस सेंस |
January 13 2010 |
भाजपा के पोस्टर ब्यॉय इन दिनों सचमुच बम-बम हैं, कभी अमिताभ बच्चन के साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिंचाते नजर आते हैं अपने डिजाइनर कपड़ों में, तो कभी कच्छ महोत्सव में डेनिम की जींस, स्वेड की शर्ट और गले में मफलर लगाए नजर आते हैं। उनकी कपड़ों को लेकर इन दिनों दीवानगी देखी जा सकती है क्योंकि जब पिछले दिनों वे नर्मदा के दौरे पर आए तो उनका पूरा परिधान ही भूरे रंग का था, वहीं कहीं जब वे राजनैतिक सभाओं में जाते हैं तो अपने खास स्टाइल की आधी बाजू की कमीज और पायजामा पहनना पसंद करते हैं, अब राजनैतिक हलकों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि आखिर कौन है मोदी का डे्रस डिजाइनर? |
Feedback |