मोदी का डर

August 22 2010


आईपीएल खत्म होने के चौथे दिन ही इसके बर्खाश्त कमिश्नर ललित मोदी ने लंदन की फ्लाइट पकड़ ली थी, तब से वे भारत नहीं लौटे हैं, दरअसल उनके वकीलों ने मोदी को इस कदर डरा रखा है कि जैसे उनके खिलाफ कोई ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी हो कि भारतीय एयरपोर्ट पर उतरते नहीं उन्हें धर लिया जाएगा। सो, मोदी हर ओर जा रहे हैं, यूरोपीय देशों के खूब चक्कर लगा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को 3 करोड़ का बोनस या रिश्वत मामले से निबटने और बाहर आने की तैयारियों में भी जुटे हैं, साथ ही फेरा मामलों के विशेषज्ञ वकीलों से भी सलाह मशविरा ले रहे हैं, पर स्वदेश वापसी के नाम पर अब भी कांप जाते हैं। पर सुना है कि जबसे उन्हें खबर मिली है कि राजस्थान के म्युनिस्पल चुनावों में वसुंधरा के नेतृत्व में भाजपा ने कांग्रेस को शिकस्त दे दी है, तब से वे अपने इरादों को नई मजबूती देने में जुट गए हैं। तो क्या स्वदेश की धरती पर निकट भविष्य में पांव धरेंगे मोदी?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!