मोदीगान के सोपान

January 15 2013


‘वाइब्रेंट गुजरात’ से नरेंद्र मोदी की तमाम आकांक्षाओं को परवाा नहीं मिल पाए। हालांकि रतन टाटा, अंबानी बंधु से लेकर अदानी तक ने मोदी वंदना को नए सुर दिए, पर ज्यादातर उद्योगपतियों ने मोदी और उनके मोदीत्व को गुजरात की परिधि में ही कैद रखा। पर जिन्होंने उनकी उदात महत्त्वकांक्षाओं को नए आसमां मयस्सर कराए उसमें अदानी समूह के गौतम अदानी प्रमुख रहे। अनिल अंबानी ने भी मोदी की सुप्त महत्त्वाकांक्षाओं को शब्द दिए। गौतम अदानी ने मकर संक्रांति का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात उत्तरायण के इस पर्व को मनाने जा रहा है जिसमें हवाओं का रूख पश्चिम से उत्तर की ओर हो जाता है। कहीं-न-कहीं गौतम अदानी का इशारा साफ था कि अब मोदी बयार उत्तर यानी दिल्ली की ओर बहने वाली है। वहीं रूस के अस्त्राखान इलाके के वाइस गर्वनर कांसतोन्तेन मारकेलोव ने तो सीधे तौर पर 2014 के लोकसभा चुनावों में जीत के लिए मोदी को अग्रिम बधाई दे डाली।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!