मोटी है मोदी की थैली |
May 07 2010 |
आईपीएल के बदनाम छोरे ललित मोदी ने अपनी थैली का मुंह वकीलों के लिए खोल दिया है, सूत्र बताते हैं कि कई नामचीन वकीलों को वे 50 लाख तक देने को तैयार हैं। सनद रहे कि मोदी को बीसीसीआई के नोटिस का जवाब 15 दिनों के अंदर देना है, बीसीसीआई मोदी का जवाब आने के बाद यह मामला अनुशासन समिति के सुपुर्द कर सकती है, तीन सदस्यीय अनुशासन समिति में चिरायु अमीन, शशांक मनोहर और अरुण जेतली शामिल हैं, अनुशासन समिति अपनी कार्यवाही रिपोर्ट बोर्ड की आमसभा की बैठक में रख सकती है, जहां मोदी पर तलवार चल सकती है। मोदी तो फिलवक्त वकीलों में उलझे हैं, मशहूर वकील मुकुल रोहतगी ने उनका केस लेने से साफ मना कर दिया है, फली एस नरीमन के बेटे ने भी मना कर दिया है और जो वकील ‘हां’ कर रहे हैं मोदी को उनमें बहुत संभावनाएं नहीं दिख रहीं। |
Feedback |