मेनन पर मनन |
January 29 2010 |
चिदंबरम इससे अलग कहां सोच रहे हैं? चिदंबरम ने हालिया दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के कार्यों की परिधि तय करते हुए यह सुझाव दिया है कि एनएसए का नजरिया बाहरी सुरक्षा को लेकर ज्यादा गंभीर होना चाहिए। देश की परमाणु नीति से भी उनका मतलब होना चाहिए और उनका वास्ता उन नीतियों से ज्यादा होना चाहिए जिसे प्रधानमंत्री स्वयं देखते हों। इसके अलावा बाहरी आतंकवाद पर भी एनएसए की नजर होनी चाहिए। देश के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के प्रति चिदंबरम का नजरिया सकारात्मक है उनका मानना है कि ल्हासा में पैदा हुए मेनन एक योग्य राजनयिक हैं और वे पहले भी चीन, पाकिस्तान और इस्रायल में कार्यरत रहे हैं, सो बाहरी खतरों के प्रति मेनन का नजरिया कहीं ज्यादा व्यापक है। |
Feedback |