मेड इन गांधी

July 21 2010


राहुल गांधी का मेन फोकस अब यूपी हो गया है। उनके सलाहकारों की पूरी एक पेड मंडली यूपी को लेकर खासी सक्रिय है। इस पेड थिंक टैंक के लोगों को भारी-भरकम तनख्वाह मिलती है, क्योंकि इसमें से कोई आइआइटी का पूर्व छात्र है तो कोई बड़े मैनेजमेंट संस्थान से डिग्री हासिल करके आया है, इनमें से ज्यादातर लोगों की तनख्वाह एक लाख से तीन लाख रुपए मासिक है, इनकी तनख्वाह का भुगतान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से होता है। यह टीम राहुल की दिव्य दृष्टि को अपने कंप्युटरीकृत विजन में उतारती है, और युवराज के नव महत्वाकांक्षाओं को आगाज देने के लिए वक्त वक्त पर सर्वेक्षण आदि का कार्य भी करती है, बाद में अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाती है और इस रिपोर्ट पर अपनी अंतिम सहमति की मुहर इन दिनों राहुल के खासमखास सुमन दुबे लगाते हैं, और कहीं कुछ त्रुटि रह गई तो फिर युवराज सबकी क्लास लगाते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!