मुश्किल में मुकेश |
September 26 2011 |
मुकेश अंबानी पर यूपीए सरकार का बदला हुआ रुख कहीं प्रणब दा की वजह से तो नहीं? सब जानते हैं कि प्रणब मुकेश के कितने करीबी हैं, चुनांचे केजी बेसिन और इसके प्रकरांतर प्रकारणों में कई सियासी पेंच उलझे हैं। अब तो गृह मंत्रालय ने भी ठान लिया है कि केजी बेसिन मामले की बकायदा सीबीआई जांच करवाई जाएगी। |
Feedback |