मुश्किल में मारन |
October 05 2009 |
केंद्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन एकाकी जीवन जीने को अभिशप्त हैं। खाद मंत्री एम.के.अझागिरि ने डीएमके के सांसदों को साफ निर्देश दे रखा है कि वे मारन का बॉयकाट जारी रखें। शायद यही कारण है कि मारन से मिलने न तो डीएमके के सांसद व नेता उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं यहां तक कि उनके चैन्नई स्थित आवास पर भी डीएमके के सांसद व नेता नहीं फटक रहे हैं। ले-देकर कांग्रेस के सांसद व नेतागण ही दयानिधि मारन के आसपास विचरते देखे जा सकते हैं। हालांकि मारन का तमिल दैनिक खुलकर उनके बचाव में उतर आया है पर अझागिरि हैं कि अपने इरादों से टस से मस नहीं हो रहे। |
Feedback |