मुलायम का परिवारवाद |
January 24 2012 |
उत्तर प्रदेश चुनाव 2012 में मुलायम सिंह एंड कुनबा को सत्ता की पदचापें साफ सुनाई दे रही हैं। भले ही मुलायम ने अखिलेश को यूपी चुनाव की पूरी बागडोर सौंप रखी हो, मुलायम परिवार की तीसरी पीढ़ी भी चुनाव प्रचार में अपना दम आजमा रही है। मुलायम के दिवंगत भतीजे रामवीर सिंह के पुत्र व नेताजी के पोते तेज प्रताप जो कि विदेश से एमबीए की पढ़ाई पूरी करके आए हैं, बीटेक करने वाले आदित्य जो मुलायम भ्राता शिवपाल सिंह यादव के बेटे हैं। मुलायम के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव का बेटा अंशुल, प्रोफेसर राम गोपाल यादव का पुत्र अक्षय, ये सभी जोर-शोर से सपा के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वहीं मुलायम के एक अन्य पुत्र प्रतीक अपने मौसा प्रमोद गुप्ता जो कि सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनका प्रचार अभियान संभाल रहे हैं। मुलायम परिवार की पूरी यंग जेनरेशन भरथना, इटावा व लखनऊ में पार्टी के साइकिल पर पैडल मार रही है। |
Feedback |