भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की डॉक्टर पुत्री का विवाह अभी शुक्रवार को पुणे में संपन्न हुआ, विवाह का मर्ुहुत्त शाम छह बजकर 21 मिनट पर था, पर चूंकि अडवानी की फ्लाइट लेट हो गई तो वे कोई रात के 9.20 बजे अपने प्रिय अरुण जेतली के साथ विवाह स्थल पर पधारे। और आने वाले प्रमुख मेहमानों की सूची में भी शायद अडवानी का नंबर सबसे आखिरी था, क्योंकि अडवानी के आने से पूर्व राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामलाल,अशोक चव्हाण, छगन भुजबल, नारायण राणे, वेंकैया नायडू और सुधांशु मित्तल सरीखे नेता पहुंच चुके थे। अशोक चव्हाण, मित्तल, राजनाथ सिंह और वेंकैया शायद सबसे पहले आने वाले नेताओं में शुमार थे।