ममता के पीछे कांग्रेस

March 06 2012


कांग्रेस ममता बनर्जी की इन भावनाओं को बखूबी भांप चुकी है कि ममता आज न कल केंद्र सरकार से अपने मंत्रियों को वापिस बुला ही लेंगी और यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देगी। सो ममता के खिलाफ कांग्रेस ने मीडिया को भी मैनेज कर रखा कि वह जितनी हो सके जनता में ममता की किरकिरी करे। इसीलिए ममता के भतीजे के मामले को कोलकाता के एक बड़े मीडिया समूह के (जिनके स्वामी दस जनपथ करीबी बताए जाते हैं) अखबार व चैनल ने इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से उठाया और इस पूरे प्रकरण को ममता परिवार को सत्ता के नशे से जोड़कर दिखाया। दरअसल कांग्रेसी मैनेजरों की यह रणनीति है कि किसी भी भांति राष्ट्रपति चुनाव तक ममता यूपीए सरकार का हिस्सा बनी रहें और अपने मंत्रियों को अभी वापिस नहीं बुलाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!