ममता की रार |
May 01 2011 |
सोनिया गांधी की तमाम ‘गुडविल जेस्टर’ के बावजूद ममता बनर्जी ने उनसे एक अघोषित जंग ठान ली है। ममता को न जाने क्यों ऐसा लगता है कि बंगाल के बागी कांग्रेसियों को जाने-अनजाने तौर पर सोनिया का आशीर्वाद प्राप्त है, सो सोनिया के लाख चाहने के बावजूद ममता उनके साथ कोई संयुक्त रैली करने को तैयार नहीं, जबकि मनमोहन सिंह के साथ ममता न सिर्फ मंच शेयर कर रही है, अपितु साझा रैलियों को संबोधित भी कर रही है। वहीं बैनर, पोस्टर व चुनावी विज्ञापनों में मनमोहक मुस्कान वाले मनमोहन तो उपस्थित हैं, पर हर प्रचार सामग्री से सोनिया नदारद हैं। |
Feedback |