मजबूरी नहीं गडकरी

August 07 2012


हालांकि भाजपाध्यक्ष नितिन गडकरी को लेकर संघ ने अपनी राय पहले ही साफ कर दी है कि वह इनकी पुनर्ताजपोशी के हक में है, बावजूद इसके पार्टी के दो सीनियर नेता अडवानी व मुरली मनोहर जोशी ने आपसी वैमनस्य भुलाकर इस बात पर एका बना ली है कि पार्टी गडकरी के नेतृत्व में चुनावों में कैसे जा सकती है। इन दोनों ही नेताओं के अपने मिले-जुले तर्क हैं कि आने वाला समय चुनावों का है गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ आदि-आदि और उसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व एक ऐसे नेता के हाथों में कैसे सौंपा जा सकता है जिनकी नेतृत्व क्षमता पर पार्टी जनों का भी भरोसा न हो। क्या गडकरी जी सुन रहे हैं…?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!