मच्छरों से आक्रांत पीएमओ |
May 26 2010 |
बेशक सियासत कोई बोसीदा ख्वाबों की दस्तावेज नहीं, जाने क्या बात हुई ऐसी कि हमारे प्रधानमंत्री जी को रात-दिन सोते-जगते उठते-बैठते बस मच्छरों का भय सता रहा है। पांच से सात रेसकोर्स यानी माननीय प्रधानमंत्री के घर और कार्यालय में इन दिनों मच्छर आतंक का पर्याय बन गए हैं। वैसे भी आपके जेहन में यकनीन नाना पाटेकर का वह डॉयलॉग अब भी ताजा होगा कि ‘…एक मच्छर साऽला…’ एसपीजी जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में मुस्तैद है, उसने भी मच्छरों के प्रकोप के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, आए दिन एनडीएमसी में शिकायत दर्ज करवाई जा रही है…कांग्रेस वाले तो दबी जुबान से यह भी कहने से नहीं चूक रहे कि एनडीएमसी इस मामले में किंचित सुस्ती दिखा रहा है क्योंकि दिल्ली के स्थानीय निकायों पर विपक्षी पार्टी भाजपा का कब्जा जो ठहरा…प्रधानमंत्री के लाडले दामाद को भी पिछले वर्ष डेंगू हो गया था, ऐसे में उनकी मच्छरों को लेकर चिंता वाजिब ही लगती है। |
Feedback |