भाजपा के जफर |
September 18 2009 |
वसुंधरा राजे सिंधिया को माननीय भाजपा अध्यक्ष ने 4 सितंबर की डेटलाइन दी थी कि तब तक वह अपने पद से इस्तीफा दे दें, तो वसुंधरा ने 9 सितंबर तक का समय मांगा था, क्योंकि वसुंधरा अधिकारिक तौर पर तब वायरल बुखार की चपेट में थीं। अब तो दिल्ली और आसपास में खूब झमाझम बारिश भी हो रही है और बरसात में तो वायरल बढ़ता ही है, क्या राजनाथ जी के आर्डर पर वसुंधरा का त्रिया हठ भारी पड़ गया है? या माननीय राजनाथ भाजपा के बहादुरशाह जफर साबित हो रहे हैं? |
Feedback |