भाजपा का कल्चरल एक्सीक्यूटिव

April 16 2010


बिहारी बाबू नाराज हैं और अपने पार्टी हाईकमान से उनकी नाराजगी के कई जायज कारण भी हैं, शत्रु भैया सवाल उठाते हैं कि अगर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मिस्टर एंड मिसेज विनोद खन्ना आ सकते हैं तो फिर मियां-बीबी सिन्हा क्यों नहीं? वैसे भी पार्टी जन अब गडकरी की नवगठित नेशनल एक्सीक्यूटिव को कल्चरल एक्सीक्यूटिव का नाम दे रहे हैं क्योंकि पार्टी की मौजूदा कार्यकारिणी में एक दर्जन से ज्यादा फिल्मी सितारे शामिल किए गए हैं, ऐसे में सिन्हा युगल की अनदेखी वाकई बड़ी नाइंसाफी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!