भाजपा अस्पताल में

January 10 2011


उत्तर प्रदेश भाजपा की सेहत को लेकर सचमुच बहुत फिक्र मंद हैं नितिन गडकरी, तभी तो प्रदेश भाजपा की बैठक ही उन्होंने नोएडा के एक अस्पताल में आहूत कर दी, यह अस्पताल राजनाथ सिंह के एक करीबी डा. महेश शर्मा का है, जो भाजपा के टिकट पर पिछला संसदीय चुनाव गौतमबुध्द नगर से लड़े थे पर बसपा के एक उद्योगपति नागर के हाथों पराजित हुए थे। बीमार भाजपा की फिक्र मंदी को लेकर पार्टी के स्पिन डॉक्टर गण जब बोलने को खड़े हुए तो बस बोलते ही रह गए, डा. मुरली मनोहर जोशी कोई डेढ़ घंटा बोले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साही भी कोई एक घंटा बीस मिनट बोले, ऐसे में अध्यक्ष जी के सब्र का बांध टूट गया, उन्होंने बाद में अपने पार्टी नेताओं को नसीहत दी कि ‘वे सिर्फ बोले नहीं कुछ करके ही दिखाएं।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!