बेदी नहीं तिवारी |
January 23 2010 |
भाजपा ने भले ही किरण बेदी के पक्ष में अपनी जोरदार लॉबिंग की हो, आमिर खान सहित कई बड़े फिल्मे सितारे और कई समाजसेवियों ने भी किरण बेदी के लिए खूब अलख जगाया, पर केंद्र सरकार के मन में कुछ और ही चल रहा है, सेंट्रल इंर्फोमेशन कमिश्नर बनाने के लिए सरकार जिस नाम पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है वह इसी विभाग में प्रभारी ए.एन.तिवारी हैं, और तिवारी का अगला कमिश्नर बनना लगभग तय माना जा रहा है। |
Feedback |