बेजार हैं पवार |
July 24 2010 |
शरद पवार और उनके साथी मंत्री प्रफुल्ल पटेल कांग्रेस से बेहद नाराज हैं। पवार जब पिछली बार प्रधानमंत्री से मिले थे और अपना बोझ कम किए जाने का आग्रह किया था तो इसके एवज में उन्होंने पटेल के लिए कैबिनेट पदोन्नति और अपनी पुत्री सुप्रिया सूले के लिए राज्यमंत्री का पद भी मांगा था और अपने लिए खाद्य की जगह जल संसाधन मंत्रालय मांगा था। पर कांग्रेस ने किंचित चतुराई से पवार की जगह पटेल का ही बोझ हल्का कर दिया। एयर इंडिया पर मंत्रियों का समूह(जीओएम) गठित कर उसे प्रणबदा के हवाले कर दिया गया। सुप्रिया की बाबत कहा गया कि पहले उनका सिंगापुर की नागरिकता वाला मसला हल हो जाए, फिर देखेंगे। |
Feedback |