बिहार में प्रहार दर प्रहार

March 29 2010


बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर है, पर बिहार कांग्रेस में सिर फुटौव्वल अब भी जारी है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा और प्रदेश प्रभारी जगदीश टाइटलर में कभी खूब छनती थी पर आज वे एक-दूसरे को फूटी आंखों नहीं देखना चाहते, इन दोनों नेताओं ने दिल्ली में ही डेरा-डंडा डाला हुआ है और हाईकमान के समक्ष अरोपों-प्रत्यारोपों का पुलींदा उधाड़ रहे हैं। समझा जाता है कि अनिल शर्मा के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले पप्पू यादव और रंजीता रंजन युगल को टाइटलर का आशीर्वाद प्राप्त है। वहीं अनिल शर्मा के खिलाफ मुखर विरोध दर्ज कराने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के शकील अहमद, मोहम्मद केशर व शमी उाां, दलित नेता अशोक राम, संजीव टोनी, यादव नेतागण पप्पू व रंजीता, साधु यादव, हिंद केसरी यादव, शील यादव, ब्राह्मण नेता विजय शंकर दुबे, कुमुद झा, ठाकुर नेतागण धनराज सिंह, श्यामा सिन्हा, लवली आनंद, भूमिहारों के नेता महाचंद्र सिंह व रामजतन सिन्हा सभी एकजुट हो रहे हैं लिहाजा अनिल शर्मा का जाना तय माना जा रहा है और यह भी संभव है कि शर्मा के जाते ही बिहार कांग्रेस को एक नया प्रभारी भी मिल जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!