बिग बी कैसे झुके

September 26 2011


अमर सिंह के जेल जाने व बीमार हो जाने के बाद ठाकुर नेता की सबसे करीबी जयाप्रदा ने जब बिग बी समेत उनके पुराने दिनों के बड़े भैया व मित्रों को लानतें-मलानतें भेजनी शुरू की तो महज दो दिनों के अंदर अमिताभ अमर का हाल-चाल लेने एम्स में अवतरित हो गए, पुत्री समेत। संजय दत्त भी पहुंचे और टीना भाभी भी। कहते हैं अमर-अमिताभ की यह दो घंटों की मुलाकात बेहद इमोशनल थी, पहले तो कई ‘इमोशनल अत्याचार’ झेल चुके अमर बड़े भैया को माफ करने के मूड में नहीं थे, पर रिश्तों के दरम्यान जम आई बर्फ जब पिघली तो स्मृतियों का हिमनद बह निकला। बिग बी ने कहा कि वे बहुत चाहते थे कि वे अमर से मिलने तिहाड़ आए पर अपनी व्यस्तताओं में उलझ कर रह गए। मगर फिर भी जया भाभी के नहीं आने का गम अमर को अब भी साल रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!