बदले अवतार में स्मृति

August 07 2016


देश की नई कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों एक बदले अवतार में सामने आई है, अब वह एचआरडी मिनिस्ट्री की दिनों की बात नहीं जब मैडम पूरे ठसक के साथ सांसदों के सामने से गुजर जाती थीं, सांसदों के औपचारिक अभिवादन भी कई दफे अनुत्तरित रह जाते थे। सेंट्रल हॉल जाने या वहां बैठने की जहमत भी वह कम ही उठाती थीं, कम ही सांसदों को उनके नाम से जानती थीं। इन दिनों मैडम ईरानी सांसदों के संग सहज होने का उपक्रम साध रही हैं, उनसे हंस-बोल बतिया रही हैं, जब से उन्होंने अपना नया मंत्रालय संभाला है, उन्होंने सेंट्रल हॉल में भी सांसदों के साथ समय बिताना शुरू कर दिया है। जिन सांसदों को वह नहीं जानतीं, विनम्रता से उनका परिचय पूछ रही हैं। कुछ यही हाल इन दिनों बादल परिवार की बहू और केंद्र में मंत्री हरसिमरत कौर बादल का भी है, जिन्हें शायद पंजाब में बदलाव की बयार की आहट लग गई है, कभी संसद में उनके उग्र तेवरों के दर्शन होते थे, आज वह सदन में शांति व धैर्य की प्रतिमूर्त्ति बन गई लगती हैं, संसद में अपने मंत्रालय से जुड़े प्रश्नों के जवाब देते वक्त भी वह विनम्रता का आवारण ओढ़ने का प्रयास करती दिखती हैं। वक्त से बड़ा शिक्षक कोई नहीं, वह जीवन के हर प्रिय-अप्रिय पाठ को कंठस्थ करने के लिए सदैव प्रेरित करता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!