बदला राहुल का हेयर स्टाइल

October 19 2010


कांग्रेस के देदीप्यमान चिराग राहुल गांधी कुछ नया कर दिखाने की होड़ में बरबस पुराने हुए जाते हैं। अभी कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान वे एक बाक्सिंग मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे, तो उनके बाल इस कदर छोटे हो गए थे मानो सियासी रिंग में विरोधियों के पंचों से बेहाल हों। वैसे भी राहुल ने इन दिनों दादी इंदिरा को हर मायने में कॉपी करने की ठान ली है। इंदिराजी भी अपने जमाने में संघ और जमाते इस्लामी को एक तराजू में तौलती थीं राहुल संघ की तुलना सिमी से करते हैं, एक सोची-समझी रणनीति के तहत। इंदिरा जी को कभी भी लंबे बाल पसंद नहीं थे, चुनांचे राहुल व प्रियंका के नए हेयर स्टाइल दादी की ही भावाव्यक्ति लगते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!