बड़े अंबानी की परेशानी

March 29 2010


कभी कांग्रेस में बड़े भैया मुकेश अंबानी की तूती बोलती थी और उनका हर काम बेधड़क होता था और यही बात नित्य दिन छोटे अंबानी को परेशान करती थी, पर सियासत के बदलते मिजाज से रंग मिलाने के लिए छोटे अंबानी ने भी क्या खूब रंग बदले कि चिदंबरम से उनकी दांत कटी रोटी हो गई और आए दिन इन दोनों की लोधी रोड स्थित एक होटल में अमन चैन से मुलाकात होने लगी है। यही बात बड़े भैया को सताई जा रही है और वे इस बात को लेकर अभी से बेहद चिंतित हैं कि इस वित्तीय वर्ष में रिलायंस को होने वाले 31 हजार करोड़ रुपयों के अनुमानित मुनाफे का वे क्या करें? सो बहुत मुमकिन है कि आने वाले दिनों में मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य का विस्तार भारत की भौगोलिक परिधियों से बाहर करें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!