फई का इंडिया कनेक्शन |
July 26 2011 |
अमरीका में डा.गुलाम नबी फई का जैसे ही आईएसआई से संबंधों का खुलासा हुआ, भारत में भी कोहराम मच गया। प्रधानमंत्री के करीबी माने जाने वाले एक अखबार के पूर्व संपादक की अगुवाई में गठित तीन सदस्यीय पैनल की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। सनद रहे यह वही पैनल है जो मनमोहन सिंह को लगातार यह सुझाव दे रहा था कि कश्मीर में 1953 से पूर्व की स्थिति बहाल कर दी जाए, अब इस बात का खुलासा हो गया है कि इस पैनल के सदस्यगण फई के खर्चे पर कई दफे अमरीका घूम आए थे, इसीलिए वे जो कह रहे थे अब उसकी पड़ताल में हमारी जांच एजेंसियां जुट गई है, क्या है उन बेनाम चेहरों की हकीकत, क्यों बिक जाते हैं वे हाथों हाथ? वैसे भी फई के बारे में अमरीका कहीं पहले से जानता था, खुलासा अब करने के पीछे उसकी मंशा भी जगजाहिर है। |
Feedback |