प्रतिभा संपन्न प्रतिभा |
April 22 2010 |
अडवानी जी की लाडली पुत्री को इन दिनों एक बड़ी टै्वल कंपनी के मालिक के साथ अंतरंगता बढ़ाते देखा जा सकता है, ये महाशय पहले एक बड़ी कॉरपोरेट कंपनी के शीर्ष अधिकारी की पत्नी के संग-संग डोलते नजर आते थे, उस शीर्ष अधिकारी की पत्नी का आईपीएल प्रेम जग जाहिर है, वे लगभग हर मैच में नजर आ जाती है, अब यह तो नहीं मालूम कि प्रतिभा को क्रिकेट का खेल कितना पसंद है, पर कई खेल खेलने में उनका कोई सानी नहीं। |
Feedback |