प्रणव दा का हिंदी प्रेम

December 30 2010


प्रणव मुखर्जी की हिंदी पर मत जाइए, वे हिंदी भाषा के चाहने वालों में से हैं, अभी कांग्रेस के बुराड़ी अधिवेशन के लिए उन्होंने कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास पर हिंदी में एक नाटक तैयार करवाया, इस नाटक का निर्देशन एक प्रणव करीबी सुखेंद्रू्र शेखर राय ने किया जो बंगाल प्रदेश कांग्रेस के नेता भी हैं। राय की पूरी नाटक मंडली कोलकाता से दिल्ली आई थी, जिसे प्रणव दा के सौजन्य से दिल्ली के एक शानदार होटल में रुकवाया गया था, बुराड़ी अधिवेशन में जब इस नाटक का मंचन हुआ तब स्वयं सोनिया गांधी और डा. मनमोहन सिंह प्रणवदा के बगलगीर थे, बस प्रणवदा को उसमें राहुल की अनुपस्थिति खली, जबकि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर राहुल को उस नाटक में आने का निमंत्रण दिया था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!