पांडया मर्डर में नया मोड़ |
September 04 2011 |
कांग्रेस ने गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांडया के मर्डर को एक राजनैतिक रंग देने की पूरी तैयारी कर ली है, जस्टिस वाघेला की ताजा जजमेंट में जिस प्रकार चंद मुस्लिम आरोपियों को इस मामले से बरी कर दिया गया है सो अब मामले की सूई घूम-घामकर हरेन के पिता के उस आरोपों की चुगली करती है जिसमें उन्होंने अपने बेटे की हत्या के लिए सीधे नरेंद्र मोदी पर अंगुली उठाई थी। अब दिवंगत पांडया की पत्नी जागृति के ताजा बयान भी इसी बात की तस्दीक करते हैं। सो आने वाले दिनों में पांडया परिवार की ओर से इस मामले में हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करके इस बात की गुहार लगाई जा सकती है कि इस मामले की नए सिरे से जांच हो यानी नरेंद्र मोदी को इतने सस्ते में नहीं छोड़ने वाली है कांग्रेस। |
Feedback |