पांडया मर्डर कांड फिर सुर्खियों में |
February 28 2012 |
हरेन पांडया मर्डर कांड एक बारगी पुन: सुर्खियों में आने वाला है, सनद रहे कि इस मामले में पहले अहमदाबाद ट्रायल कोर्ट ने 12 में से 9 आरोपियों को दोषी करार दिया था, बाद में गुजरात हाई कोर्ट से यह सारे आरोपी उचित साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए थे। पांडया की पत्नी लगातार इस मामले को उठाती रही और कहती रही कि अपने पति के हत्यारों को सजा दिलवा के ही वह चैन की सांस लेंगी। कांग्रेस को भी यह मामला सियासी भाव-भंगिमाओं से ओत-प्रोत लग रहा था, सो इस मामले को सीबीआई जांच के सुपुर्द कर दिया गया। सीबीआई जांच से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हरेन पांडया मर्डर कांड में क्या कहीं सोहराबुद्दीन व तुलसी प्रजापति का हाथ तो नहीं था, जिस वजह से इनका पुलिस एन्काउंटर हो गया। |
Feedback |