पवार के यार

November 14 2010


2जी स्पैक्ट्रम घोटाले से चर्चा में आए स्वान टेलिकॉम के दो पार्टनर हैं- विनोद गोयनका और शाहिद बलवा, इनकी एक कंपनी मुंबई में डीवी रिएलटी है। ये ग्रुप शरद पवार के भी बेहद करीबी है। पिछले कुछ समय से मुंबई और उसके आसपास के कई बड़े अहम ठेके इस कंपनी को मिले हैं। समझा जाता है कि कोई भी कंपनी अगर किसी अहम निविदा प्रक्रिया में ‘बिड’ करे तो उस कंपनी केर् कत्तर्ाधत्ताओं के पवार साहब के यहां से फोन चला जाता है, ‘इस बार छोड़ दो अगली बार कर लेना।’ और वह अगली बार तो फिर कभी आता नहीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!