पर उपदेश…

November 14 2009


वित्त मंत्री द्वारा आर्थिक संपादकों को डिनर दिए जाने की परंपरा पुरानी है, पर आमतौर पर यह डिनर सरकारी पंचतारा होटल अशोक में होस्ट होता रहा है, पर मान्य परंपराओं के विपरीत इस दफे प्रणब मुखर्जी ने आर्थिक संपादकों को डिनर देने के लिए वह नया-नवेला पंचतारा होटल का चुनाव किया, जहां अब से पहले वह सरकारी होटल हुआ करता था जहां चर्चित तंदूर कांड को अंजाम दिया गया था। बतौर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने साथी कैबिनेट मंत्रियों के लिए फरमान जारी किया हुआ है कि वे अपनी विदेश यात्राओं पर रोक लगाएं, फिजूल खर्ची रोकें और सरकारी खजाने पर चपत लगने से रोके। ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ लगता है माननीय वित्त मंत्री जी का उपदेश सिर्फ साथी मंत्रियों के लिए है, वरना अभी-अभी वे दुबई से लौटे थे कि यूरोपीय संघ की एक बैठक में शामिल होने के लिए स्कॉटलैंड निकल गए हैं…।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!