परदेस में परेश |
December 10 2009 |
परेश बरूआ भारत के हाथ आते-आते रह गया, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उन्हें वक्त रहते पाकिस्तान लेकर चली गई। आईएसआई की कोशिश अरविंद राजखोवा, और राजू बरूआ को भी पाकिस्तान ले जाने की थी, पर भारतीय खुफिया एजेंसियों और बांग्लादेश सरकार के मिले-जुले प्रयासों से पाकिस्तानी एजेंसी के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। परेश बरूआ का कथित तौर पर ढाका में एक पंचतारा होटल है और चटगांव में एक बड़ा बिजनेस साम्राज्य, जिसे बांग्लादेश सरकार जल्द ही अपने कब्जे में लेने जा रही है। |
Feedback |