पप्पू कैसे पास हो |
March 07 2010 |
शुक्रवार को जब वित्त मंत्री के बजट भाषण का लगभग पूरा विपक्ष एकजुट होकर वॉकआऊट कर रहा था तो इस मौके पर भाजपा के दो सांसद ऐसे भी थे जो अपनी पार्टी लाइन से इत्तफाक नहीं रखते थे, इसमें से एक दरभंगा के भगवा सांसद कीर्ति आजाद थे तो दूसरे पूर्णिया के भाजपाई सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू थे। कीर्ति के मुकाबले पप्पू ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे, उनका कहना था कि लोकसभा में जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़ रहे हों तो इसके वॉकआउट की कभी भी कोई परंपरा नहीं रही है, यहां इस बात का जिक्र कहीं ज्यादा मौजू होगा कि पप्पू सिंह एन.के.सिंह के छोटे भाई हैं सो ये किस परंपरा के वाहक रहे हैं आप इसे सहज समझ सकते हैं। |
Feedback |